ATM काट चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे…IG ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की….

ATM काट चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे…IG ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की….
दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुए,
देर रात शहर में बड़ी घटना होते-होते टल गई दरअसल पुलिस ने बताया कि अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और और चोरी करने वाला गिरोह कुम्हारी थाना प्रभारी और उसकी 112 की टीम ने रंगे हाथों घेराबन्दी कर पकड़ा…
बालाघाट मध्यप्रदेश का गैंग है।
कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफ़सी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुए थे इस दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा। सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में
(1)Asi मानसिंह सोनवानी
(2)आर. क्रमांक 773 राजकुमार सिंह
(3)आर. क्रमांक121 देवप्रकाश वर्मा
(4)चालक आर.क्रमांक533 यशवंत साहु
ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पायी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। वही पूरे मामले में तत्काल एक्शन में आई पुलिस को दुर्ग रेंज आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ने टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





