देसी कट्टा चला कर वीडियो बनाने वाले 2 लड़कों को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा…

देसी कट्टा चला कर वीडियो बनाने वाले 2 लड़कों को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा…
भिलाई। भिलाई के सिविक सेंटर में देसी कट्टा चला कर वीडियो बनाने वाले 2 लड़कों को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा। वायरल वीडियो में दो लड़कों ने देसी कट्टा (हथियार) दिखाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया था जिसके बाद शहर के किसी नागरिक ने इस वीडियो को एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को व्हाट्सएप पर भेज दिया इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है,। आरोपियों पर अवैध हथियार रखने पर कार्रवाई भी की गई है। इन आरोपियों के पास यह देसी कट्टा कहां से आया इस मामले की पूछताछ स्वयं एसपी अभिषेक पल्लव पत्रकार वार्ता के माध्यम से करेंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





