भिलाई में फिर हुई चाकूबाजी की वारदात…आरक्षक पर चाकू से हमला…
भिलाई में फिर हुई चाकूबाजी की वारदात…आरक्षक पर चाकू से हमला…
भिलाई । शहर में फिर हुई चाकूबाजी की वारदात…आरक्षक पर चाकू से हमला…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस बार युवक ने बीती रात शराब के नशे में धुत्त हो कर आरक्षक पर कर दिया हमला,इसी दौरान किसी बात पर हुआ विवाद,,गुस्से में आकर युवक ने आरक्षक ताम्रध्वज के जांघो पर मार दिया चाकू,,यह घटना घटी सिविक सेंटर भिलाई में,घायल आरक्षक को हॉस्पिटल में कराया गया दाखिल,मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का,,
आपको बता दें कि घायल आरक्षक ताम्रध्वज उतई थाने में पदस्थ है।