• crime
  • भिलाई में युवक की हत्या… घटना देर रात की…

भिलाई में युवक की हत्या… घटना देर रात की…

भिलाई में युवक की हत्या… घटना देर रात की…

भिलाई। भिलाई के भिलाई नगर थाना अंतर्गत आपसी विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर कुछ युवकों ने मौत के घाट उतार दिया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक धरम उम्र 24 साल निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई
घटना देर रात्रि करीबन 01.25 बजे का
घटनास्थल पंथी चौंक रुआबांधा भिलाई
का वही पुलिस ने तीन को पकड़ा,आगे पुलिस ने बताया कि एक साथ शराब पी रहे थे कि।अचानक झगड़ा  विवाद होने से आरोपीगण अपने पास रखे धारदार हथियार से मृतक के शरीर मे वार कर दिया जिससे युवक की मृत्यु हो गयी है। पूरी मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

ADVERTISEMENT