जिले के स्कूल बसों व चालकों की हुई चेकिंग….

भिलाई। ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट और आरटीओ के द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग की गई,, रविवार को हुई इस प्रक्रिया में बसों की बॉडी फिटनेस चेकिंग के तहत सभी उपकरणों की जाँच की गई, साथ ही उसके चालकों और सहचालकों को मेडिकल चेकअप की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर आवश्यक रूप से जमा करने कहा गया, लगभग 8 स्कूलों के 100 से भी ज़्यादा बस चालकों की जांच पड़ताल में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय मानकों पर जो बसें सही नहीं पाई गई उनके चालकों को कड़ी हिदायत दी गई, इस चेकिंग में टैफिक डिपार्टमेंट और आरटीओ के 20 से भी ज़्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर और आरटीओ अधिकारी विष्णु ठाकुर के साथ जाँच पड़ताल की कार्रवाई को पूरा किया ।।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





