दुर्ग पुलिस का…खाकी की चौपाल….

खाकी की चौपाल
दुर्ग। डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग , संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ),श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में श्रीमती शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के द्वारा आज रसमड़ा ग्राम पंचायत में खाकी की चौपाल लगाई गई जिसमें ग्रामीण उपस्थित हुए जहां उनकी समस्याएं ,शिकायतों को उनसे पूछा गया और बच्चों को गुड टच बैड टच और उनके मदद के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1098 बताया गया वहीं महिलाओ ने अपनी समस्याएं और अपनी बात रक्षा टीम के समक्ष रखीl महिलाओं एवं ग्रामीणों के द्वारा बहुत से कानूनों के बारे में जानने की जिज्ञासा प्रकट की गई जहां उनको घरेलू हिंसा अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम ,विभिन्न महिला संबंधी कानून एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया है ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करना, डायल 112 के बारे मे बताया गया, और ग्रामीणों के द्वारा भविष्य में आगे भी इस तरह की चौपाल गांव में करने की बात रखी की गई! जहां रक्षा टीम एवं चौकी अंजोरा के स्टाफ उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





