• crime
  • शहर में हुई बड़ी चोरी….शादी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार गया था घर से बाहर…

शहर में हुई बड़ी चोरी….शादी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार गया था घर से बाहर…

शहर में हुई बड़ी चोरी….शादी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार गया था घर से बाहर…

दुर्ग । जानकारी के मुताबिक कारोबारी शादी के कार्यक्रम अटैंड करने परिवार के साथ पिछले डेढ़ दिनों से बाहर गए थे, जहाँ शादी समारोह का कार्यक्रम था.. दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी अंतर्गत इनके घर पर इधर पीछे से चोरों ने धावा बोला और सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 10 लाख रुपए नगदी चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सोने चांदी के सामान की कीमत लगभग लाखो में है। फिलहाल मामले की शिकायत दुर्ग पद्मनाभपुर चौकी में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी…घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है….

वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि मामला देर रात का है पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने से बाहर गया हुआ था जैसे ही परिवार लौटा तो देखा तत्काल सूचना पुलिस को दी ।

ADVERTISEMENT