थाने में खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग… मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस…
भिलाई। भिलाई के छावनी थाना परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई। आग कहां से और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इस आगजनी के कारण जब्त वाहनों को नुकसान पहुंचा। आग लगने के बाद मौके से ही फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को सूचना दी। मौके पर फायर टेंडर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है।
छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि थाने के पीछे जब्त वाहनों को रखा गया है। आज दोपहर बाद इसमें अचानक आग लग गई। आग फैलता देख फायरब्रिगेड को बुलाया गया और वे अपना काम कर रहे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है। जहां पर जब्त वाहन रखे गए हैं वहां इलेक्ट्रिक पोल भी लगा है। संभव है बिजली की चिंगारी से आग लगी हो ।