• crime
  • health
  • स्वास्थ्य सुविधा एवं लाभ देने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों व परिवार के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

स्वास्थ्य सुविधा एवं लाभ देने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों व परिवार के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

स्वास्थ्य सुविधा एवं लाभ देने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों व परिवार के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

दुर्ग । आज पुलिस लाईन, दुर्ग में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधा एवं लाभ देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव, भापुसे. की उपस्थिति में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण ष
शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ0राहुल जैन, एम.डी.डी.एम.कार्डियो, डॉ.ए.पी.सावंत, शिशुरोग विषेषज्ञ, डॉ.प्रीति गांगेय, गायकनोलाजिस्ट (स्त्री रोग विषेषज्ञ), डॉ0श्रुति सिंह फिजियाथेरेपिस्ट (बी.पी.टी.,एम.पी.टी.इंग्लैड) एवं एस.एम.ग्रूप अस्पताल द्वारा ई.सी.जी., Pathkind Labs, B.D.R. एवं पुलिस अस्पताल, दुर्ग के सौजन्य से कार्यकम आयोजित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव, भापुसे. द्वारा आगंतुक वरिष्ठजन को स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला-दुर्ग अनंत साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग वैभव बैंकर रमणलाल भापुसे., नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई श्री निखिल रखेचा भापुसे. रक्षित निरीक्षक, दुर्ग श्री रमेश चन्द्रा, लाईन आफिसर सहायक उप निरीक्षक पुरूषोत्तम यादव उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव, भापुसे.द्वारा इस अभियान में शामिल होने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्वागत किया। रक्षित केन्द्र, दुर्ग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लगभग 250 सदस्य शामिल हुए तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव, भापुसे. ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी लगातार ड्यूटी मे कर्तव्यरत् रहने के कारण अपने स्वयं के स्वास्थ्य का उपचार सही समय पर नहीं करा पाते है, इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने से उन्हें स्वास्थ्य का उपचार कराने में सहयोग मिलता है। सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने दुर्ग पुलिस के द्वारा इस पहल की हृदय से सराहना किया। आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित है, इसी क्रम में अन्य कार्यक्रम भी पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के मार्गदर्शन में आयोजित किये जायेगें। डॉक्टरों की टीम ने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर परामर्श दिया गया तथा आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करायी गयी । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश कुमार चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

ADVERTISEMENT