धमधा रोड पर दुर्ग ट्रक मालिक संघ का चक्का जाम…रोड पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार…
धमधा रोड पर दुर्ग ट्रक मालिक संघ का चक्का जाम…रोड पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार…
दुर्ग । दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत धमधा ओवर ब्रिज के नीचे की सड़क जो दुर्ग से धमधा की ओर जाती है उस सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते लगे यूनियन के लोग, घंटो सड़क रहा जाम, इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुँची व सड़क खाली करने की बात कही पर चक्का जाम करने वालो का कहना है कि जब तक महापौर व कमिश्नर नही आते हम सड़क से नही हटेंगे। अपनी मांगों को लेकर महापौर व कमिश्नर से बातचीत करना चाहते हैं