• crime
  • शहर की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका रखने वाली संस्था स्टील हैंड्स फाउंडेशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण…

शहर की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका रखने वाली संस्था स्टील हैंड्स फाउंडेशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण…

 

भिलाई – शहर की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका रखने वाली संस्था स्टील हैंड्स फाउंडेशन के तत्वाधान में भिलाई रामनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पर्यावरण मित्र मंडल व शाला प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण पकवाड़ा की शुरुआत फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रीता मिश्रा के नेतृत्व में की गई
उक्त आशय की जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने देते हुए बताया संस्था हर वर्ष वृक्षारोपण स्कूल खाली मैदान एवं प्रत्येक मंदिर चिकित्सालय ने वृक्षारोपण प्रतिवर्ष करते हैं साथ ही इस वर्ष संस्था ने आज एक साथ संकल्प लिया की जिलाधीश के आग्रह पर वन होम वन ट्री अभियान प्रत्येक घर में एक वृक्ष लगाने एवं जागरूकता करने के लिए सभी सदस्यों ने संकल्प लिया वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया
वृक्षारोपण पकवाड़ा की शुरुआत इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में वैशाली नगर के थाना प्रभारी टी आई गोपाल वैष्णो द्वारा कचनार बदाम _गुड़हल_ _अशोक बेल_कटहल_गुलमोहर -नीम के वृक्ष लगाकर शुरुआत की शाला के प्रांगण में 42 वृक्ष लगाए गए और उसे ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा प्रदान की गई वृक्षारोपण के लिए सतत कार्य कर रही संस्था पर्यावरण मित्र मंडल छत्तीसगढ़ भिलाई के बाबूराम वर्मा एवं मनोज ठाकरे द्वारा इस वृक्षारोपण के लिए 50 वृक्ष उपलब्ध कराएं इस अवसर पर शाला में संस्थापक काशीनाथ वर्मा व शाला के स्टाफ वीर सिंह एवं शाला के महिला स्टाफ द्वारा भी विचार किया गया इस अवसर पर स्टील हैंड्स फाउंडेशन की श्रीमती रिचा मिश्रा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अपील की कि वह अपने अपने घर व आसपास में लोगों को जागृत करें हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण वैशाली नगर क्षेत्र में करना है और सभी सदस्य से अपील करते हैं कि वह इस अभियान में अपने परिवार के साथ आए आगे आए
इस अवसर पर वैशाली नगर थाना प्रभारी श्री गोपाल वैश्य ने स्टील हैंड्स फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की की सामाजिक संस्था पर्यावरण की चेतना को आगे बढ़ाने के लिए पूरी टीम एक साथ रुखसार ओपन पकवाड़ा की शुरुआत की इससे समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना का संचार होगा
इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपाल वेस्ट वैशाली नगर_संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रीता श्रीवास्तव शाला के संस्थापक काशी नाथ वर्मा पर्यावरण मित्र मंडल के मनोज ठाकरे बाबूराम वर्मा अशोक चौधरी पुरुषोत्तम देवांगन छोटू चावला वीर सिंह संजय अग्रवाल महामंत्री स्वाति गुप्ता ज्योति शर्मा संगीता अग्रवाल पुष्पा चौधरी रेनू शर्मा विजय एवं शाला के महिला स्टाफ सहित स्टील एंड फाउंडेशन के समस्त सदस्य उपस्थित थे…

 

ADVERTISEMENT