• Chhattisgarh
  • health
  • संकल्प पर्यावरण समिति भिलाई अध्यक्ष निशु पांडेय एवं मनसा कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमति स्मिता संजीव सक्सेना के तत्वाधान में और कुरूद मेन रोड पर वृक्षारोपण किया गया…

संकल्प पर्यावरण समिति भिलाई अध्यक्ष निशु पांडेय एवं मनसा कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमति स्मिता संजीव सक्सेना के तत्वाधान में और कुरूद मेन रोड पर वृक्षारोपण किया गया…

हर आँगन एक पेड़, हर घर ऑक्सीजन प्लांट

भिलाई – संकल्प पर्यावरण समिति भिलाई अध्यक्ष निशु पांडेय एवं मनसा कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमति स्मिता संजीव सक्सेना के तत्वाधान में और कुरूद मेन रोड पर वृक्षारोपण किया गया.
इस दौरान मुख़्य अतिथि वैशाली नगर भाजपा विधायक विधारतन भसीन के साथ भिलाई भाजपा उपाध्यक्ष शंकर लाल देवांगन जी भाजपा वरिष्ठ नेता शारदा गुप्ता ,पर्यावरण प्रेमी करमजित सिंह जी भाजपा पार्षद महेश वर्मा जी दीपक जी दानेश्वर राव एवं भाजपा के कार्य कर्ता गण मौजूद थे..

ADVERTISEMENT