• Chhattisgarh
  • बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के द्वारा आज पत्रकारों को सूखा राशन का वितरण किया गया….

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के द्वारा आज पत्रकारों को सूखा राशन का वितरण किया गया….

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के द्वारा आज पत्रकारों को सूखा राशन का वितरण किया गया….

 

भिलाई – बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के द्वारा लगातार इस लॉकडाउन में समाज सेवा करते हमने देखा है.. भिलाई के आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण करना व भूखे पशुओं को भी लगातार एवं फल हरी सब्जियां उपलब्ध कराना जिससे सड़क पर मंडरा रहे पशु भूखे ना रहे… इस दौरान बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई के विभिन्न चौक चौराहे पर जरूरतमंद लोगों को का राशन वितरण कार्य निरंतर अभी भी जारी है.. आज बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के द्वारा 30 पत्रकारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया..पत्रकार राधामोहन मिश्रा, रंजीत सिंह,राजकुमार आर्य, दीपक डाहट, गणेश निषाद, वेदराम कौसिक, सालोमन, किशोर जैन, ऐनु देवांगन,आशीष तिवारी , भारती कौर, ओम प्रकाश बंछोर, अखिलेश श्रीवास्तव, गौरव, सुनील सोनी, राजेंद्र गाड़े, संतोष शर्मा, वह अन्य पत्रकार मौजूद रहे… वही विगत दिनों बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भी दिवंगत पत्रकार के परिवार को 3 हजार व सुखा राशन वितरण किया….बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह का उपस्थित पत्रकारों ने आभार भी व्यक्त किया… इस दौरान अध्यक्ष दया सिंह सहित बोल बम समिति के पदाधिकारी बृजेन्द्र मिश्रा, बाला, राकेश प्रसाद, विवेक कौशल व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे….

ADVERTISEMENT