• Chhattisgarh
  • भिलाई शहर में आ रहे गंदे पानी को लेकर कांग्रेस ने किया सांसद निवास का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव…

भिलाई शहर में आ रहे गंदे पानी को लेकर कांग्रेस ने किया सांसद निवास का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव…

भिलाई शहर में आ रहे गंदे पानी को लेकर कांग्रेस ने किया सांसद विजय बघेल के निवास का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव…

भिलाई –  शहर के सेक्टर 2 में पिछले दो महीने से मटमैला पानी आने की वजह से कांग्रेस ने शुक्रवार को सांसद विजय बघेल के निवास घेराव किया गया। यह घेराव कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया और नगर निगम भिलाई के तहसीलदार और सेक्टर 6 के थाना प्रभारी विजय ठाकुर को साफ पानी की सप्लाई जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
भिलाई शहर कांग्रेस के महामंत्री हरीश सिंह ने बताया कि सेक्टर में विगत दो महीनों से गंदा पानी आ रहा है। चूँकि टाउनशिप एरिया भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर आता है। सांसद विजय बघेल BSP सेल कमेटी के सदस्य है। केंद्र में मोदी सरकार धर्मेन्द्र प्रधान केंद्रीय इस्पात मंत्री है जोकि एक ही पार्टी से आते हैं बावजूद इसके पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। इसलिए सेक्टर एरिया में आ रहे मटमैला पानी लेकर हम लोग सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव करने गए थे। हमने सांसद विजय बघेल से सेक्टर में आ रही पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरीश सिंह, अभिषेक अवस्थी, शैबाल घोष, जी. रवि, विवेक गुप्ता, योह्न्ना, दीपेश, आशीष और पियूष मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT