• Chhattisgarh
  • पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक निर्माण विभाग के कार्याें की विस्तृत समीक्षा….

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक निर्माण विभाग के कार्याें की विस्तृत समीक्षा….

आज रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक निर्माण विभाग के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर संसदीव सचिव श्री विकास उपाध्याय, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेषी एवं उप सचिव श्री एस. .एन श्रीवास्तव, एमडी श्री संदीपन बिलास भोस्कर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उक्त बैठक में सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देश :-

🔷 निर्माणाधीन सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाएं।
🔷 ई-श्रेणी में पंजीयन और अनुबंधित इंजीनियरों की जानकारी हर महीने भेजें।
🔷 सड़कों के चौड़ीकरण और सुधार कार्य के दौरान सुविधाजनक बाईपास की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
🔷 भू-अर्जन के प्रकरणों को कलेक्टरों द्वारा ली जाने वाली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में रखें और त्वरित निराकरण कराएं।
🔷 कोरोना और अन्य कारणों से विभागीय
अधिकारी-कर्मचारियों की मृत्यु के सभी पुराने तथा नए अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को अभियान चलाकर पूर्ण करें।
🔷 निर्माण कार्याें के फोटोग्राफ्स नियमित रूप से व्हाट्स एप्प के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT