- Home
- Chhattisgarh
- संभागायुक्त कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ…
संभागायुक्त कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ…
संभागायुक्त कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ…
दुर्ग – संभागायुक्त कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य इससे आमजनता को हो रहे कष्टों तथा आतंकी हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगो विशेष रूप से युवाओं को सावधान करना है तथा उन्हें आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
अधिकारियों ने शपथ में कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा से दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।
इस दौरान कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के अन्य जिला कार्यालयों एवं स्थानीय कार्यालयों में भी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली गई।