• Chhattisgarh
  • खुर्सीपार स्थित गार्डन के पास पसरी गंदगी देख सामाजिक सगंठन के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने उठाया सवाल….

खुर्सीपार स्थित गार्डन के पास पसरी गंदगी देख सामाजिक सगंठन के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने उठाया सवाल….

भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने भिलाई नगर निगम जोन 4 शिवाजी नगर के अतंर्गत वार्ड 35/ 50 जोन 2 शास्त्री नगर पानी टंकी खुर्सीपार मे स्थित गार्डन मे पसरी गंदगी को लेकर उठाये सवाल श्री राव ने बताया कि वार्ड 35 शास्त्री नगर खुर्सीपार स्थित गार्डन बना हुआ है कूड़े का भंडारण इस स्थान पर नगर निगम द्वारा कचरा डम्पं किया जाता हैं गार्डन के दायीं ओर खुले मैदान पर सुबह शाम बच्चे खेलते है जिससे उठती दुर्गंध से बच्चे व स्थानीय लोग परेशान हैं अधिकांश तौर पर देखा गया है कि जब जब तेज हवाएं चलती हैं तो ये सारा कूड़ा उडकर पूरे मौहल्ले मे फैलता है नगर निगम भिलाई इस विषय को सज्ञांन मे लेकर तत्काल प्रभाव से उक्त स्थान पर कूड़ा डम्पं करना बंद करावें एवं स्थानीय लोगों को होनेवाली परेशानियों से मुक्त करावें…

ADVERTISEMENT