- Home
- Chhattisgarh
- जब! जिलाध्यक्ष के घर निकला लगभग छः फिट लम्बा सांप….
जब! जिलाध्यक्ष के घर निकला लगभग छः फिट लम्बा सांप….

भिलाई – कांग्रेस जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के निवास पर निकला 6 फीट लंबा सर्प…सेक्टर 2 भिलाई नगर स्थित श्रीमती तुलसी साहू के निवास पर सुबह के समय जब फेरीवाला सब्जी बेचने घर के बाहर आकर आवाज लगाया तो फेरीवाले की आवाज सुन तुलसी साहू जब सब्जी लेने अपने निवास से बाहर आये तो उन्हें अपने दरवाजे के पास सांप दिखाई नहीं दिया.. लेकिन जब फेरीवाले से सब्जी लेकर घर के अंदर गए तो उन्हें 6 फीट लंबा सांप दिखाई दिया सांप मेंढक को अपने मुंह में दबा कर रखा था तुलसी साहू सांप देख घर के बाहर खड़े फेरीवाले के पास पहुंचे सांप होने की खबर की जानकारी जब अनिल सिंह को मिली तो उन्होंने नोवा नेचर के अजय कुमार को सूचना दी बिना देरी करते हुए मौके की जगह पर पहुंचकर 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





