• Chhattisgarh
  • बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा ASP संजय ध्रुव को भेंट की गई सैनिटाइजिंग मशीन…

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा ASP संजय ध्रुव को भेंट की गई सैनिटाइजिंग मशीन…

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा ASP संजय ध्रुव को भेंट की गई सैनिटाइजिंग मशीन…

भिलाई – कोरोनावायरस जहां देशभर में विकराल रूप में नजर आ रहे हैं वही छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. दुर्ग जिले की बात करें तो कोरोनावायरस का संक्रमण सरकारी आंकड़ों में लगातार कभी देखी जा रही है. जो राहत की बात है.. पर तीसरी लहर की संभावना भी डॉक्टर जता चुके हैं इसको देखते हुए शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद खड़ा है.. वही बोल बम समिति के अध्यक्ष की तरफ से आज एक सैनिटाइजिंग मशीन एएसपी कार्यालय में भेंट की गई. एएसपी सिटी को दया सिंह ने भेंट कर शुभारंभ करवाया.. वही टेक्निकल पर्सन के द्वारा मशीन को चालू कर ऑफिस को सैनिटाइज भी करवाया… वहीं दया  सिंह ने कहा जिसकी शुरुआत हुई है वाले दिनों में जिले के सभी थानों को भी सेनीटाइज मशीन की व्यवस्था की जाएगी.. बोल बम समिति एवं कल्याण संघ के तरफ से व्यवस्थाएं की जा रही है.. इस दौरान समिति की तरफ से कमलेश यादव, राकेश प्रशाद, दिलीप शर्मा, विवेक कौशल प्रमुख रहे।

ADVERTISEMENT