- Home
- Chhattisgarh
- सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में कोरोन संक्रमण समय काल में गरीब एवं असहाय लोगों को मास्क वितरण किया गया….
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में कोरोन संक्रमण समय काल में गरीब एवं असहाय लोगों को मास्क वितरण किया गया….
भिलाई – 8 मई अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा रेड क्रीसेंट आंदोलन के सिद्धांतों को मनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में कोरोन संक्रमण समय काल में गरीब एवं असहाय लोगों को मास्क वितरण किया गया तथा हाथों से मास्क पहनाकर उनके जरूरतता एवं परेशानी के संबंध में जानकारी ली गई । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने बताया कि 8 मई को हर साल विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स को जरूरतमंद लोगों की मदद करने में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि देते हुए जयंती मनाते है । कोरोना काल में विश्व रेड क्रॉस का महत्व बढ़ गया है। इस महामारी को हराने के लिए रेड क्रॉस युद्धस्तर पर काम कर रही है। इस संस्था से जुड़े लोग कोरोना से बचाव हेतु दुनियाभर में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। साथ ही लोगों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर बांट रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण संकटकाल में हमारे संस्था के लोग श्रमिक बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को भोजन देने के अलावा आज मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर संस्था के संदीप सोनी लप्पु , सुप्रभात शील , गोपी , श्रीकांत , हैप्पी सहित अनेकों मौजूद थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





