• Chhattisgarh
  • कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की हो अनुमति अन्य प्रतिष्ठान को खोला जाना अनुचित – मुकेश वर्मा

कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की हो अनुमति अन्य प्रतिष्ठान को खोला जाना अनुचित – मुकेश वर्मा

कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की हो अनुमति अन्य प्रतिष्ठान को खोला जाना अनुचित – मुकेश वर्मा

 

 

भिलाई – अंतर्राष्ट्रीय मानव-अधिकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने शासन प्रशासन से मांग की है कि दुर्ग जिले में कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरी समान के दुकानों को खुलने की अनुमति होनी चाहिए जैसा कि सब जानते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा टाउनशिप के सेक्टर 10 एवं सेक्टर 7 इन दो सेक्टरों को दुर्ग जिला कलेक्टर द्वारा कन्टेन्टमेन जोन घोषित किया गया था जिसका मतलब कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरत के समान मिलेंगे मगर सेक्टर 10 में किराना दुकानएवं दुग्ध पार्लर के अलावा अन्य दुकान भी खोली जा रही है वर्मा ने कहा अगर इस पर रोक नहीं लगायी गई तो कोरोना रोकथाम हेतु शासन प्रशासन की मेहनत बेकार हो जायेगी क्योंकि इन दुकानों में भीड़ का जमावड़ा अधिक रहता है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है श्री वर्मा ने कहा मैं शासन से मांग करता हूँ कि इन बिना अनुमति खोले जा रहे दुकानों को बंद कर कन्टेन्टमेन जोन में सिर्फ जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए वर्मा ने कहा सेक्टर 10 में दो पहिया चार पहिया के मरम्मत करने गैरेज की संख्या ज्यादा है दुर्ग जिले की अधिकतर गाड़ीयां मरम्मत के लिए सेक्टर 10 आ रही है व गैरेजों में भीड़ एकत्रित हो रही है सोशल डिसटेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा है जबकि सेक्टर 10 में कोरोना संक्रमितोंकी संख्या ज्यादा है और अनुमानित 20 से 25 लोगों की डेथ हो चुकी है ऐसी स्थिति में दुकानें एवं गैरेज खुलना अनुचित है स्थिति सुधरते हि दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए तथा कन्टेन्टमेन जोन में दुकानोंको बंद रखा जाए।

ADVERTISEMENT