• Chhattisgarh
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री से 2 माह के बिजली बिल माफ करने की अपील की शिवसेना ने …..

प्रदेश के मुख्यमंत्री से 2 माह के बिजली बिल माफ करने की अपील की शिवसेना ने …..

प्रदेश के मुख्यमंत्री से 2 माह के बिजली बिल माफ करने की अपील की शिवसेना ने …..
भिलाई नगर – लाकडाउन का दौर 6 तारीख को पूरा एक माह हो जाएगा । इस दौरान डेली दिहाड़ी मजदूर , टेला खोमचे लागाने वालों से लेकर ,फुटकर कपड़ा बाजार , छोटे चाय ,नाश्ता होटल , शो रूम ,ऑफ़िस,सैलून ,कारपेंटर , में कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित बंद पड़े बड़े होटल , जिम , रेटस्टोरेंट , से जुड़े लोग पिछले 1 माह से सरकार को लाकडाउन में सहयोग दे रहें है। ओर राज्य सरकार गरीबों को 2 माह का राशन देने की बात कर रही है ,जिसका लाभ निम्न वर्ग को ही मिलेगा। सामान्य वर्ग के लिए कोई न व्ययस्था न कोई घोषणा ? ऐसी दशा में क्या राज्य सरकार बिजिली बिल पे छूट प्रदान कर लाकडाउन में घर पे बेठे सामान्य वर्ग को मदद करेगी ? जिससे उन्हें कुछ तो रहत मिले , प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस दिशा में कोई निर्णय ले और छूट प्रदान करें ।
इस आपदा में काम ,धाम बंद होने से माध्यम वर्गी परिवार का अर्थ व्ययस्था चर मरा गया है।
दैनिक खर्च ,मकान किराया ,दुकान किराया ठेले का किराया , सहित तमाम खर्च वहन करना वह भी घर बैठ कर संभव नहीं , आप सवेदन शील मुख्यमंत्री माने जाते है , अतः उक्त विषय पे आम जन को रहत देने की कृपा कर 2 माह की बिजिली बिल पर छूट प्रदान कर अपने सवेदन शीलता का परिचय देने की कृपा करें ।
उक्त अनुरोध प्रेस के माध्यम से शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने प्रदेश सरकार के मुखिया से की …..

 

ADVERTISEMENT