• Chhattisgarh
  • एस. आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में आयुष्मान भारत (DKBSSY) में कोरोना संक्रमित का हो रहा ईलाज….

एस. आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में आयुष्मान भारत (DKBSSY) में कोरोना संक्रमित का हो रहा ईलाज….

एस. आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में आयुष्मान भारत (DKBSSY) में कोरोना संक्रमित का हो रहा ईलाज…

चिखली – दुर्ग :- एस. आर .हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीजो का ईलाज आयुष्मान भारत योजना व डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में किया जा रहा है | छ.ग. की भूपेश सरकार द्वारा APL राशन कार्ड धारक हितग्राहियों के लिए डॉ. खूबचंद बघेल योजना के तहत 50,000 रूपए व BPL राशन कार्ड धारक हितग्राहियों के लिए 5 लाख तक ईलाज किया जा रहा है | योजना में ईलाज कराने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होता है | भर्ती मरीजो को चाय, दूध,काढ़ा, बिस्किट, नास्ता व भोजन नि:शुल्क प्रदान किया जाता है |

ADVERTISEMENT