- Home
- Chhattisgarh
- लगतार लाकडाउन से आर्थिक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है – विक्की शर्मा
लगतार लाकडाउन से आर्थिक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है – विक्की शर्मा
भिलाई नगर – शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने प्रेस के माध्यम से जानकारी दे बताया कि पिछले लाकडाउन में इतना अव्यस्था का आलम नही था। इस बार के जिला कलेक्टर के आदेश से सरकार की ही छवि हास्य का कारण बनती जा रही है।
लगतार लाकडाउन से संक्रमण का कितना चेन टूटेगा पता नहीं पर आम लोगों का सामान्य परिवार का कमर टूटना आरंभ हो चुका है , केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सब निम्न तबकों के बारे में हो घोषणा कर रहें है , सामान्य परिवार का कोई सुध लेने वाला नहीं जिससे आर्थिक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है , किराये के दुकान ,बिजली बिल स्टाप का वेतन ,दुकानों पर लोन ,लोन की किस्ती की मार सामान्य वर्ग को ही उठाना पड़ेगा , इसके लिए सरकार ने क्या नीति या सहयोग निर्धरण किया है ?
लाकडाउन में जो लोग घरों पे है उनका तो ठीक है ,जो लाकडाउन में भी बहार घूमना नहीं छोड़े उनका क्या ? सरकार के प्राशशन तंत्र ने इस बात की खबर ली जो भीड़ चोक ,चोरहा पर एकत्र है क्या उससे चेन टूटेगा , एक ओर आम जनता सरकारी अस्पतालों के अव्यस्था की बलि चढ़ रही है तो दूसरे ओर प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी वसूली ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ हैं ।
न प्रशासन इस दिशा में अब तक कोई कार्यवाही ही कि न जाँच किया । मात्र घोषणा कर दिया कि सरकार ने दरें निर्धारित कर दिया ।
मगर उसके जमीनी हकीकत जानने किसी ने कोई प्रयास नहीं किया ?
रोज कमाने खाने वालों का हाल बत्तर होता जा रहा है । सरकार सिर्फ चावल देने की बात कर रही है बाक़ी समान कंहा से आएगा ? कैसे लोग बिजली बिल या अन्य भुगतान करेगी । इस दिशा में सरकार को चिंतन करना चाहिए ,ओर जीवक ओर जीवन बिना बाधा के चले इस ओर विचार करना चाहिए ,ताकि आर्थिक संक्रमित से जनता को बचाया जा सके।
महज एक दूसरे पर आरोप लगाने से बेहतर आम जनता के हित फैसले किये जायें !
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





