- Home
- Chhattisgarh
- पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा जरूरतमंद की सेवा भाव से कर रहे हैं हर संभव मदद …
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा जरूरतमंद की सेवा भाव से कर रहे हैं हर संभव मदद …
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है…
भिलाई – जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी है वही दुर्ग भिलाई में भी कोरोना अपने खतरनाक रूप में है जिसको देखते हुए दुर्ग कलेक्टर द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई जो कि 26 अप्रैल को समाप्त होनी है… जरूरी सेवाओं को छोड़कर, फल, किराना की होम डिलीवरी, साग सब्जी के अलावा सब कुछ बंद है… इस महामारी के दौरान भिलाई के अनेक सामाजिक संगठनों व मददगार द्वारा जरूरतमंद को सामान मुहैया कराने में जुटे हुए हैं.. वही भिलाई में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पिछले वर्ष भी जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सामग्री पहुंचाने का कार्य बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह उनकी टीम की तरफ से की गई… इस वर्ष जैसे ही करोना की मार तेज हुई फिर लॉक डाउन करना पड़ा कलेक्टर को वही फ्रंटलाइन योद्धाओं की तरह ही दया सिंह व उनकी टीम लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद इस वर्ष भी कर रहे है व मानवता का परिचय भी दे रहे हैं.. दया सिंह ने बताया कोरोना जैसी महामारी से आम जन मानस की जान बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर चौबीस घंटों सेवा दे रहे पुलिस कर्मचारी, प्रशासन के अधिकारी एवं ट्रेफीक पुलिसकर्मी अधिकारीओ को सैकड़ों पीस नारीयल पानी, मीनरल वाटर की बोटल कुम्हारी थाना, कुम्हारी चौक,शिर्सा गेट चौक, भिलाई 3 थाना,खुर्शीपार थाना, पावर हाउस चौक,छावनी थाना पावर हाउस, सूपेला चौक टॉफिक,सूपेला थाना, नेहरु नगर चौक,नेहरु नगर टॉफीक थाना, महिला थाना भिलाई नगर को दिया गया…वही दूसरे दिन बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा सड़को पर इधर उधर सड़कों पर मंडरा रहे पशुओं दर बदर भटकते गौ माता , नन्दी बाबा जी एवं कुत्तों को सौ पाकेट ब्रैड, दौ सौ किलो केला, दौ सौ किलो खरबूजा, दौ सौ किलो तरबूज को खुर्शीपार, केम्प 1,केम्प २,सुपेला लक्ष्मी मार्केट,सेक्टर 7, सेक्टर 6 महाराना प्रताप भवन से होते सेक्टर 5 गणेश मन्दिर के समीप होते सेक्टर 4 सस्वती शिशु मंदिर के पास से होते सेक्टर 3 भट्टी थाना के सामने से होते ,सेक्टर 2 परशुराम भवन होते सेक्टर 1 मुर्गा चौक होते, पावर हाउस जगह जगह घुमकर बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति व्दारा खिलाया गया। सेवा देने वाले कमलेश यादव, नन्दू गुप्ता,विवेक कौसल विनोद गुप्ता,राकेश प्रसाद ,आनंद भाई रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





