- Home
- Chhattisgarh
- वार्ड 24 को नगर निगम की सहायता युवा नेता सलमान ने कराया सैनिटाइज…..
वार्ड 24 को नगर निगम की सहायता युवा नेता सलमान ने कराया सैनिटाइज…..
भिलाई – करोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वार्ड 24 को नगर निगम की सहायता से द्वारा पूरा सैनिटाइज किया गया हमारी कोशिश है हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और घर पर रहे.
इस वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करके और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर मार्क्स पहन के ही लड़ा जा सकता है मैं आप सभी से निवेदन करता हूं, मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि घर पर ही रहे और आवश्यक पड़ने पर ही बाहर जाए और 45 वर्ष और उससे अधिक वर्ष के लोग टीकाकरण केंद्र पर जाकर करो ना वायरस का टीका
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





