- Home
- Chhattisgarh
- क्रेडाई ने चंदूलाल कोविड केयर हास्पिटल को दिया 7 कंसट्रेटर मशीन…
क्रेडाई ने चंदूलाल कोविड केयर हास्पिटल को दिया 7 कंसट्रेटर मशीन…
क्रेडाई ने चंदूलाल कोविड केयर हास्पिटल को दिया 7 कंसट्रेटर मशीन…
दुर्ग – कोविड विपदा की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाएं एवं उद्योग जगत लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी क्रम में आज क्रेडाई ने चंदूलाल कोविड केयर हास्पिटल को 7 कंसट्रेटर मशीन प्रदान की। यह मशीन संस्था ने भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी को सौंपी। श्री रघुवंशी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सामाजिक संगठनों एवं उद्योग जगत द्वारा लोगों के लिए किये जाने वाले कार्यों से सकारात्मक माहौल बनता है और कोविड संक्रमण को रोकने चल रहा कार्य मजबूत होता है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा भी मौजूद थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






