- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्था का आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण…….
दुर्ग टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्था का आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण…….
85% हितग्राहियों ने टीकाकरण लगावा चुके है,जल्द बचे हुए नागरिक टीका लगवाए आयुक्त….
दुर्ग टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्था का आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण…….
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के workes एवं निगम के अधिकारी,कर्मचारियों के workers टीकाकरण के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रहे है वो बधाई के पात्र है – आयुक्त…
दुर्ग – आयुक्त हरेश मंडावी ने बुधवार को गया नगर एव अन्य जगहों निगम वार्डों में संचालित वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त हरेश मंडावी ने पार्षद नरेंद्र बंजारे,सह अभियंता जिंतेंद्र समैया,स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एव उपअभियंता आसमा डहरिया,संजीव दुबे के अलावा अन्य मौजूद गया नगर गया बाई प्राथमिक शाला समेत निगम क्षेत्र के अन्य वार्डो में संचालित टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर सेंटरों की व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निगम के सभी वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है। सेंटरों में वैक्सीनेशन हेतु पहुंच रहे लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सेंटरों में शुद्ध पेयजल, वेटिंग रूम में पंखे के व्यवस्था के साथ साथ आगन्तुकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क पहनाकर ही सेंटरों में प्रवेश कराया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस कार्य में निगम कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और मितानिनों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग सेटर को मिल रहा है।आयुक्त श्री मंडावी ने सेटर में उपस्थित लोगों को कोरोना की टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटेमेंट और टीके पर विशेष जोर देने की बात कही।आरबी…..
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






