- Home
- Chhattisgarh
- सोशल मीडिया पर जिले के एक थानेदार का लॉकडाउन के दौरान गाया गाना जमकर हो रहा है वायरल…..
सोशल मीडिया पर जिले के एक थानेदार का लॉकडाउन के दौरान गाया गाना जमकर हो रहा है वायरल…..
दुर्ग – कोरोना का विस्पोट जिस प्रकार से लगातार बढ़ रहा है… देश की बात की जाए तो कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या एक दिन मे लगभग एक लाख के आसपास पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में भी कोरना वायरस लगातार अपना पैर पसार रहा है. वही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या भी लगातार बढ़ रहा हैं …दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे लगातार बढ़ोतरी हो रहीं हैं…कल एक दिन मे रिकॉड तोड़ मामले जिले मे मिले 1800 जिला कलेक्टर डॉ नरेंद्र भूरे ने जिले 8 दिन लॉकडाउन का फैसला लिया हैं.. ताकि कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके….. वही लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार से समस्त राज्यों की पुलिस ने बेहतर कार्य कर लोगों को अवेयर किया कोरोना की लड़ाई में फ्रंट में रहकर इस महामारी से लड़ाई लड़े.जिससे कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी संक्रमित भी हुए…. वही दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार गस्त कर आम जनमानस को जागरूक कर रही हैं. दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार गश्त कर रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कोरोनावायरस से बचाओ को लेकर पुलिस सक्रिय भूमिका में वही दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार आम जनमानस से अपील कर रहीं हैं अतिआवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले वह भी मास्क पहन कोरोना गाइड लाइन का पालन करें… इसी बीच 6 अप्रैल की शाम से दुर्ग पुलिस के एक थानेदार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थानेदार द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौक के पास गाना गाकर लोगों को मोटिवेट करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं थानेदार गाना के बोल “रुक जाना नहीं तू कभी हार के काटो पे चलके मिलेंगे साये बाहर के ओ राही ओ राही…… ओ राही ओ राही….. ”यह गाना निश्चिती ही आम नागरिकों को मोटिवेट करने के लिए थाना प्रभारी छावनी गोपाल वैश्य द्वारा गया गया होगा जिसकी जमकर तारीफ शहर में हो रही है. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गया आम लोगों को पसंद आ रहा हैं. प्रभारी द्वारा निश्चित ही आम लोगों को मोटिवेट करनेेे के उद्देश्य यह गाना गाया हो….