- Home
- Chhattisgarh
- लाॅकडाउन का पालन कराने निगम आयुक्त उतरे सड़क में रिसाली निगम क्षेत्र में हुआ कोविड नियमों का पालन…
लाॅकडाउन का पालन कराने निगम आयुक्त उतरे सड़क में रिसाली निगम क्षेत्र में हुआ कोविड नियमों का पालन…
लाॅकडाउन का पालन कराने निगम आयुक्त उतरे सड़क में
रिसाली निगम क्षेत्र में हुआ कोविड नियमों का पालन…
रिसाली – दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर कोरोना नियंत्रण हेतु जिले में लागु लाॅकडाउन का पालन कराने निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने लाॅकडाउन से पहले ही दिन सुबह-सुबह ही निगम क्षेत्र के चैक चैराहो, बाजारों, सार्वजनिक व व्यवसायिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्री सर्वे ने आजाद मार्केट कृष्णा टाकिज रोड, प्रगति नगर रोड, रिसाली व रूआबांधा के सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्र. उपअभियंता गोपाल सिन्हा, प्र. स्वच्छता अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा व स्वच्छता जोनल सतीश देवांगन उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन सेंटरों का किया सघन निरीक्षण
लाॅकडाउन स्थिति की फिल्ड में समीक्षा उपरांत आयुक्त श्री सर्वे और निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निगम वार्डों में संचालित सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का भी सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संेटरों मे की गई व्यवस्था का अवलोकन किया। टीकाकरण संेटरों में पहुंच रहे सिनियर सिटिजन्स के लिए पीने के शुद्ध पानी की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश मातहतों को दिये। निरीक्षण के दौरान श्री सर्वे ने स्वास्थ्य जोनल सतीश देवांगन को संेटरों का प्रतिदिन सैनेटाइजेशन व साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिये।
लाॅकडाउन की पूर्व संध्या पर रिसाली निगम की दण्डात्मक कार्यवाही….. वसूले 3000 रूपए अर्थदण्ड
लाॅकडाउन के ठीक एक दिन पूर्व मार्केट क्षेत्र में खरीददारी करने पहुंचे क्रेताओं के साथ दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का अवहेलना किये जाने के बीच निगम की उड़नदस्ता टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग व बगैर मास्क के पहुंचे लोगों पर 3000 रूपए की दण्डात्मक कार्यवाही के दौरान टीम ने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दिये।