• Chhattisgarh
  • एडीएम, एएसपी के नेतृत्व में भिलाई नगर,दुर्ग, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार भिलाई 3 अनुविभाग में निकाला गया फ्लैग मार्च….

एडीएम, एएसपी के नेतृत्व में भिलाई नगर,दुर्ग, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार भिलाई 3 अनुविभाग में निकाला गया फ्लैग मार्च….

 

*-ः जिला दुर्ग में लॉकडाउन के प्रथम दिवस पर सुबह 7:00 बजे से निकाला गया फ्लैग मार्च:-*

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती रिचा प्रकाश चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई नगर,दुर्ग, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार भिलाई 3 अनुविभाग में निकाला गया फ्लैग मार्च*

*:- दुर्ग पुलिस के फेसबुक पर लाइव आकर नागरिकों को घर में रहने के लिए दिए गए निर्देश। जिसको 2 घंटे के अंदर 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा*

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला दुर्ग में दिनांक 06/04/2021 से 14/04/2021 तक लॉकडाउन लगाया गया है जिसमें प्रथम दिवस पर रात्रि 12:00 बजे से ही जिला दुर्ग के सभी एंट्री एग्जिट प्वाइंट को सील कर दिया गया। बिना ई पास के वाहनों को जिला में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एडीएम श्रीमती रिचा प्रकाश चौधरी एवं एएसपी शहर श्री संजय कुमार ध्रुव के द्वारा सुबह 7:00 बजे से दुर्ग भिलाई शहर में फ्लैग मार्च किया गया जिसमें दुर्ग स्थित पटेल चौक पर रुक कर चेकिंग की कार्यवाही भी की गई एवं दुर्ग पुलिस के ऑफिशल फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव आकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर में रहने की अपील भी की गई और लोगों के प्रशासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की गई, जिसे 2 घंटे के अंदर 2 लाख से अधिक लोगों ने देख कर, इसे बहुत सराहा।
फेस मास्क लगाने की अपील *दुर्ग पुलिस* के द्वारा लगातार की जा रही है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा फेस मास्क का उपयोग नहीं कर लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर *श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग* के निर्देश पर *श्री संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,* के नेतृत्व में तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी भिलाई नगर एवं यातायात व थाना प्रभारी भिलाई नगर के साथ समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है। जो बेवजह बाहर बिना मास्क के घूम रहे थे,उन लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दुर्ग जिले के 19 स्थानों पर मोबाइल चेक पोस्ट बनाकर लगातार 24 घंटे कार्यवाही की जा रही है जिसमें बाहर निकलने वाले वाहन चालको को रोककर बाहर निकले के कारण पूछा जा रहा है संतोषप्रद जवाब ना देने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

*अपीलः-* *दुर्ग पुलिस* जिले के आमनागरिकों से अपील करती है कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकले, अति आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जिले से बाहर जाने पर ई-पास का प्रयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94791-92099 पर कॉल करके अथवा व्हाट्सएप नंबर 94792-42152 पर मैसेज करके जानकारी ली जा सकती है।
*आप और हम हम सब मिलकर इस महामारी को बढ़ने से रोक सकते है।*

*चेतावनीः-* *दुर्ग पुलिस सभी वाहन चालको को सूचित करती है कि वें बेवजह घुमते पाये जाने पर पुलिस द्वारा उनका वाहन जप्त करने की कार्यवाही की जावेगी एवं महामारी एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें।*

ADVERTISEMENT