• Chhattisgarh
  • भिलाई के सिविक सेंटर मार्केट में एसपी व एएसपी सिटी ने पुलिस जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च……

भिलाई के सिविक सेंटर मार्केट में एसपी व एएसपी सिटी ने पुलिस जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च……

भिलाई के सिविक सेंटर मार्केट में एसपी व एएसपी सिटी ने पुलिस जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च……

 

भिलाई – बढ़ते कोरोना संक्रमण के लेकर जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग जिले मे 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा के बाद पुलिस भी एक्शन मोड मे दिखाई दे रहीं हैं. जिले के पुलिस कप्तान खुद मैदान मे उतर कमान सम्हाल रहे हैं. पुलिस कप्तान के साथ, शहर कप्तान व अन्य पुलिस के अधिकारी आज भिलाई के सिविक सेंटर स्थित मार्केट मे फ्लैग मार्च कर कोरोना के गाइडलाइन से व्यापारियों को अवगत कराया अपील की लॉकडाउन में नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें.. फ्लैग मार्च में सीएसपी राकेश जोशी, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, भिलाई नगर टीआई विजय ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी दौरान फ्लैग मार्च में मौजूद रहे…

ADVERTISEMENT