- Home
- Chhattisgarh
- मीडिया बंधुओ ने कोरोना का लगवाया टीका, जिला प्रशासन एवं भिलाई निगम ने की थी टीकाकरण की व्यवस्था…..
मीडिया बंधुओ ने कोरोना का लगवाया टीका, जिला प्रशासन एवं भिलाई निगम ने की थी टीकाकरण की व्यवस्था…..
कोरोना काल में भी अपने दायित्यों का निर्वहन कर कोरोना की रोकथाम का संदेश प्रसारित करने वाले मीडिया बंधुओ ने कोरोना का लगवाया टीका, जिला प्रशासन एवं भिलाई निगम ने की थी टीकाकरण की व्यवस्था….
भिलाईनगर / भिलाई के कई मीडिया साथियों ने आज सुपेला शास्त्री अस्पताल एवं प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम के आश्रय स्थल में पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगवाया। अधिकतर ने प्रथम डोज का टीका लगवाया। जिला प्रशासन एवं निगम भिलाई ने टीकाकरण की व्यवस्था की थी। अधिकतम मीडिया साथियों ने बताया कि व्यवस्तता के चलते अपने और परिवार का टीकाकरण नहीं करवा पा रहे थे। आज प्रशासन के द्वारा टीकाकरण के लिये व्यवस्था की गई जिसमें परिजन को भी टीका लगवाने साथ लेकर पहुंचे थे। टीका लगवाने के बाद कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक आधा घंटा ऑब्जरवेशन में रखा गया था। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित रहा। मीडिया साथियों ने कहा कि आसानी से टीकाकरण हो रहा है। प्रोसेस भी तेज है! 45 वर्ष उम्र के अधिक के प्रिंट एवं ईलेक्ट्रिानिक मीडिया के साथियों ने आज टीकाकरण करवाया।