- Home
- Chhattisgarh
- स्वरूपानंद महाविद्यालय में विश्व बाल साहित्य दिवस का आयोजन…
स्वरूपानंद महाविद्यालय में विश्व बाल साहित्य दिवस का आयोजन…
स्वरूपानंद महाविद्यालय में विश्व बाल साहित्य दिवस का आयोजन…
भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय विश्व बाल साहित्य का आयोजन किया गया आयोजन का उद्देश्य बाल साहित्य के महत्व को रेखांकित करना था क्योकि बाल साहित्य की रचना इस प्रकार की जाती है कि उसे पढ़ कर रोचकता के साथ नैतिक मूल्य का बोध होता है बाल साहित्य के माध्यम से बचपन से ही बच्चों में देश प्रेम, नैतिक मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिक के गुणों का विकास किया जा सकता है।
शिक्षकों ने बचपन में पढे़ जाने वाली पुस्तकें जैसे- चंदा मामा पराग, चंपक ,सुमन सौरव एवं कामिक्स, मोटू-पतलू, चाचा चैधरी और साबू, पिंकी, बबलू आदि के याद को ताजा करते हुए कहा कि उस समय इन पुस्तको एवं कामिक्स के प्रत्येक अंक का बेसब्री से इंतजार रहता था तथा एक घर में एक पुस्तक या कामिक्स मंगाये जाने की परंपरा के कारण सहेली और दोस्त आपस में तय कर लेते थे कि किसके घर में कौन सा पुस्तक मंगाया जायेगा और सभी उसे क्रमानुसार पढ़ते थे।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि बचपने में बाल पुस्तक और कामिक्स पढ़ने से सामान्य ज्ञान बढ़ता था तथा प्रत्येक कहानी के अंत मे दी गई शिक्षा से कर्तव्य बोध एवं नैतिक मूल्यों का ज्ञान होता था।
बीएड प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी धलेश्वरी साहू ने पोस्टर के माध्यम से बाल साहित्य पढते हुए बच्चों का सजीव चित्रण किया, डीएलए प्रथम वर्ष की छात्र कतिता बारले ने बाल साहित्य को कविता के माध्यम से व्यक्त किया। डीएलए प्रथम वर्ष की ही अंजली यादव ने बाल साहित्य के पात्र गुड़िया, नाव आदि से संबंधित यादों को पोस्टर से व्यक्त किया। बीकाम के प्रथम वर्ष के छात्र साहिल पाहुजा ने मोटू-पतलू कामिक्स के पात्रों एवं उनके संवादों को पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया।
एमएससी प्रथम वर्ष (माइक्रोबायोलाजी) के छात्र लुकेश कुमार ने भारत की लोक कथा निधी की काहानियों को इस दिन पढ़ते हुए कहा कि इन कहानियों को पढ़ने से अपने बचपन की यादें ताजा हो गई ।
बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा अदिती बिरहा ने अपने मन पसंद कामिक्स डोरेमान पर कविता लिख कर एवं पोस्टर बना कर अपने विचारों को व्यक्त किया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने बाल साहित्य दिवस के आयोजन पर कहा कि बाल साहित्य बचपन में ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते है तथा बाल साहित्य रोचक अंदाज में बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्रों एवं प्राध्यापको ने अपनी सहभागिता दी।