- Home
- Chhattisgarh
- रात 9 बजे के बाद मार्केट एरिया का रिसाली निगम आयुक्त ने लिया जायजा… व्यापारियों सहित आम लोगों को दी कलेक्टर गाइड लाइन के पालन की हिदायत…..
रात 9 बजे के बाद मार्केट एरिया का रिसाली निगम आयुक्त ने लिया जायजा… व्यापारियों सहित आम लोगों को दी कलेक्टर गाइड लाइन के पालन की हिदायत…..
रात 9 बजे के बाद मार्केट एरिया का रिसाली निगम आयुक्त ने लिया जायजा…
व्यापारियों सहित आम लोगों को दी कलेक्टर गाइड लाइन के पालन की हिदायत…..
रिसाली –
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कल बुधवार की रात निगम आयुक्त श्री सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने मातहतों के साथ आजाद मार्केट एवं कृष्णा टाकिज रोड रिसाली के व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों से कलेक्टर गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी।
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम क्षेत्र में कोरोना के बड़ते प्रकोप को नियंत्रित करने जहां दिन में टीकाकरण केन्द्र एवं कंटेनमेंट जोन का प्रतिदिन औचक निरीक्षण कर तथा शाम को कार्यालयीन कामकाज निपटाने के बाद रात में भी कोरोना संक्रमण की सफ्तार पर अंकुश लगाने चैक चैराहो, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों व मार्केटिंग एरिया में व्यापारिकों एवं आम नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सख्ती बरतने के साथ-साथ अपील भी कर रहे है।
बता दे कि दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के द्वारा 31 मार्च से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन की समयावधि सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। रिसाली निगम क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिए गाइड लाइन सही ढंग से हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने निगम आयुक्त ने मातहत अधिकारियों के साथ आजाद मार्केट एवं कुष्णा टाकिज रोड रिसाली मार्केट क्षेत्र में व्यापारी वर्ग के साथ-साथ बेवजह घूम रहे लोगों को जिला प्रशासन की दिशा निर्देशों का पालन करने की सख्त समझाईश दी गयी।
आयुक्त पहुंचे टीकाकरण केन्द्र, नोडल अधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
निगम वार्डों में संचालित टीकाकरण केन्द्र में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने व केन्द्र में पहुंच रहे भीड़ को नियंत्रित करने तथा रजिस्टेªशन एवं अन्य जानकारी प्रदान करने में सहयोग हेतु निगम कर्मचारियों के अतिरिक्त मितानिनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगायाी गई है। निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी प्रतिदिन वेक्शीनेशन केन्द्र में पहुंचकर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दे रहे है।
निरीक्षण के दौरान निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, जोनल सतीश देवांगन सहित नेवई पुलिस स्टाप उपस्थित थे।