• Chhattisgarh
  • परिवहन संघ के पदाधिकारियों से की सदस्यों के टीकाकरण की अपील…

परिवहन संघ के पदाधिकारियों से की सदस्यों के टीकाकरण की अपील…

परिवहन संघ के पदाधिकारियों से की सदस्यों के टीकाकरण की अपील…

दुर्ग – कोविड-19 के संक्रमण रोकने एवं बचाव हेतु 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण हेतु जिले के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संलग्न सूची अनुसार केन्द्र स्थापित किया गया है। बस, मालयान और आटोरिक्शा के वाहन चालक, परिचालक तथा परिवहन में संलग्न समस्त स्टाफ संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। उन्हे तथा उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कराया जाना है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त स्टाफ जो परिवहन में संलग्न है और उनके परिवार टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीकाकरण कराये। टीकाकरण हेतु आधारकार्ड, वोटर आईडी, पैनकार्ड अथवा ड्रायविंग लायसेंस में से कोई भी दस्तावेज लेकर केन्द्र जाये।

ADVERTISEMENT