• Chhattisgarh
  • महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला हॉस्पिटल में लगवाया कोरोना का टीका…..

महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला हॉस्पिटल में लगवाया कोरोना का टीका…..

महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला हॉस्पिटल में लगवाया कोरोना का टीका…..
23 स्थानों पर लगाए जा रहे है वैक्सीन,
दुर्ग – महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला हॉस्पिटल पहुचकर कोरोना का टीका लगवाए।
महापौर श्री बाकलीवाल ने कोरोना टीका लगवाने के बाद आम जनताओ से अपील कर कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है,और सभी को ये कोरोना का टीका लगवाना चाहिए! जितना टीकाकरण होगा उतना ही संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी! टीकाकरण को पूर्ण रूप से सुरक्षित माना गया है!मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर टीका लगवाने प्रेरित करते हुए टोकन देकर टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने में सहयोग कर रही है!टीका के प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज भी लगवाना आवश्यक है!जिसके लिए आपको मेसेज द्वारा सूचित किया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पूर्व सभापति एव पार्षद राज कुमार नारायणी ने भी लगवाया टीका!
*दुर्ग के इन स्थलों पर लग रहा है कोरोना टीका*
बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गयानगर मुक्तिधाम के पीछे, तिलक स्कूल, नेहरु स्कूल तकियापारा, कसार समाज भवन मुक्तिधाम, अम्बेडकर भवन शंकर नगर, आयुर्वेदिक अस्पताल, शक्तिनगर चौक मानस भवन, आमदीमंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र, सुभाष स्कूल, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, पोलसायपारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल दुर्ग, शनिचरी बाजार पानी टंकी कक्ष, कंडारापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुरानी गंजमंडी के पीछे पानी टंकी भवन, जे0आर0डी स्कूल दुर्ग, कसारीडीह अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानंद भवन, बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय,पोटिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुलगांव शहरी स्वास्थ्य केन्द्र,मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला,और कातुलबोर्ड साुदायिक भवन में निगम द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है!कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका अवश्य लगवाएं! दुर्ग के सभी सीनियर सिटीजन का टीकाकरण करने के लिए केंद्रों में बढ़ोतरी किया गया है!इसका फायदा उठाते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है!

ADVERTISEMENT