- Home
- Chhattisgarh
- भीड़ में ना निकलें, घर पर सुरक्षित रहकर मनाएं होली:- बघेल….सांसद निवास में नहीं होगा कोई आयोजन…
भीड़ में ना निकलें, घर पर सुरक्षित रहकर मनाएं होली:- बघेल….सांसद निवास में नहीं होगा कोई आयोजन…
भीड़ में ना निकलें, घर पर सुरक्षित रहकर मनाएं होली:- बघेल….सांसद निवास में नहीं होगा कोई आयोजन…
भिलाई – दुर्ग सांसद विजय बघेल ने संसदीय क्षेत्र की जनता को आपसी सौहार्द और भाईचारा के प्रतीक रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से भीड़ में ना निकलकर घर में सिर्फ परिवार के बीच होली मनाने की अपील की है.
सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र अभी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी अधिक संवेदनशील बना हुआ है. खासकर दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है. ऐसे विकट परिस्थितियों में होली मनाने के लिए घर से बाहर निकलना या समूह में हो रहे किसी भी आयोजन का हिस्सा बनना स्वयं और परिवार के लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 लागू की गई है. इसलिए बेहतर होगा सभी लोगों भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपने अपने घर पर शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें.
श्री बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार उनके सेक्टर 5 भिलाई निवास में होली के अवसर पर किसी भी तरह का समारोह नहीं होगा. उन्होंने आमजनों, पार्टी कार्यकर्ता तथा सभी शुभचिन्तकों से आग्रह किया है कि होली के दिन उनसे प्रत्यक्ष मुलाकात के बजाय शुभकामनाओं का आदान प्रदान दूरभाष पर होना ही कोरोना संक्रमण के इन हालातों के बीच उचित होगा.
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






