• Chhattisgarh
  • शहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान अब सुभद्रा सिंह को…

शहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान अब सुभद्रा सिंह को…

शहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान अब सुभद्रा सिंह को..

भिलाई – वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुभद्रा सिंह को भिलाई शहर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष दायित्व सौंपा गया है उसके लिए उन्होंने सर्वप्रथम प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, फूलों देवी नेताम, विधायक देवेंद्र यादव, सुष्मिता देव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का अपनी नियुक्ति पर आभार जताया व कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के हिसाब से महिलाओं को कांग्रेस पार्टी में आगे लाने व बढ़ाने का काम करूंगी. पिछले 16 वर्षों में महिलाओं को आत्म निर्भर उनके हर सुख और दुख मैं अपनी पूरी सहभागिता देती आ रही हूं लगातार कई वर्षों से 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजन भी करा रही हूं. प्रदेश नेतृत्व में जो मुझे जिला अध्यक्ष शहर महिला कांग्रेस का दायित्व सौंपा है वह काफी गौरव की बात है मैं आने वाले समय में महिलाओं को ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने का कार्य करूंगी और महिलाओं की बेहतर से बेहतर टीम बनाऊंगी. राहुल गांधी जी का कहना है कि हर चुनाव में महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए मेरी भी ऐसी ही मांग है राज्य व केंद्र की टीम से कि वह अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट दे. जीत भी हासिल करेंगी और कार्य भी बेहतर करेंगे शहर महिला जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में जितेंद्र साहू, रजनी रजक., राकेश मिश्रा, बीकॉम राजू, तुलसी पटेल, रमाकांत दिस लहरे, श्री अपाले सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी…

ADVERTISEMENT