- Home
- Chhattisgarh
- politics
- अहिवारा विधानसभा अंतर्गत बालक छात्रावास का, भूमि पूजन मंत्री रूद्र गुरु ने किया…
अहिवारा विधानसभा अंतर्गत बालक छात्रावास का, भूमि पूजन मंत्री रूद्र गुरु ने किया…
अहिवारा विधानसभा अंतर्गत बालक छात्रावास का भूमि पूजन मंत्री रूद्र गुरु ने किया…
दुर्ग – अहिवारा विधानसभा अंतर्गत मंत्री रूद्र गुरु के कर कमलों से प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के भवन निर्माण का भूमि पूजन मंत्री गुरु रूद्र के हाथों हुआ… सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग श्रीमती प्रियंबदा रामटेके ने बताया लगभग एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भवन का पूजन आज हुआ…. इस भवन में बच्चों के रहने का कमरा, डाइनिंग हॉल, किचन रूम, स्टोर रूम, स्नानागार, शौचालय व हाल इस भवन में उपलब्ध रहेगा! इस बालक छात्रावास भवन की कुल लागत एक करोड़ 53 लाख रुपए की बताई गई. वही इस छात्रावास में 50 बच्चों के लिए आवास की व्यवस्था भी किया जाएगा.. इस भवन निर्माण से अहिवारा विधानसभा अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा… भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री रूद्र गुरु, श्रीमती सरस्वती रात्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे वही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दुर्ग प्रियंवदा रामटेके भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं…..