- Home
- Chhattisgarh
- बाबा भोले की बारात बड़े ही धूम धाम से निकली, बाबा की बारात में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हुए शामिल….
बाबा भोले की बारात बड़े ही धूम धाम से निकली, बाबा की बारात में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हुए शामिल….
बाबा भोले की बारात बड़े ही धूम धाम से निकली, बाबा की बारात में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हुए शामिल….
भिलाई – बोल बम एवं कल्याण समिति द्वारा पिछले 12 वर्ष से लगातार बाबा भोले की बारात का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा हैं. उसी कड़ी में 13 वर्ष भी बाबा की बारात भिलाई के हथखोज से बड़े ही धूम धाम से निकली. बाबा की बारात का 13 वा वर्ष हैं. इस बार बारात में छत्तीसगढ़ सहित आँध्रप्रदेश, केरल एवं उत्तरप्रदेश की राम मंदिर का भी झांकी इस बार आकर्षण का केंद्र रहा …..बाबा की बारात में मुख्य रूप से डॉ रमन सिंह, नवीन केडिया शामिल हुए… बारात में अलग अलग प्रदेश से आये झांकी बेहद ही खास तरह से दिखे .. हथखोज स्थित मंदिर में पूजा पाठ के बाद बाबा भोले की बारात निकली इस बारात में हजारों की संख्या में आस पास के हुए शामिल…