- Home
- Chhattisgarh
- रोल बॉल टीम जमशेदपुर रवाना….
रोल बॉल टीम जमशेदपुर रवाना….
रोल बॉल टीम रवाना
भिलाई – पैरों में रोलर स्केट्स बांधे और हाथों में बॉल को पकड़कर गोल पोस्ट में गोल दागने के लिए प्रयासरत यह खिलाड़ी रोल बॉल खेल रहे हैं. और इसी रोलबॉल की प्रदेश स्तरीय टीम के चयन के लिए भिलाई शहर में कैंप भी लगाया गया था जिस कैंप के जरिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला और पुरुष टीमों का चयन हो चुका है और यह टीम 10 मार्च को राष्ट्रीय स्पर्धा खेलने झारखंड के जमशेदपुर शहर जा रही है टीम की कोच और मैनेजर अर्चना कौर जोकि राष्ट्रीय रोल बॉल टीम की कोच भी है वह बताती हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश की आरती काफी ताकतवर साबित होगी और प्रतिद्वंद्वियों पर ताबड़तोड़ गोल दाग सकती हैं. और रोलबॉल की दोनों ही टीमें शत प्रतिशत गोल्ड मेडल लाने में सक्षम है वही इस खेल के खिलाड़ियों का भी कहना है कि कैंप में राष्ट्रीय टीम के चयन के बाद उन्हें उनकी कुछ अर्चना कौर द्वारा इस खेल की बारीकियां बताई गई हैं.
देखना होगा कि जमशेदपुर जाने वाली यह टीम वहां होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का कैसा प्रदर्शन होगा?
।।