- Home
- Chhattisgarh
- महिला दिवस के उपलक्ष पर 232 महिला स्वयंसेविकाओ का हुआ सम्मान…..
महिला दिवस के उपलक्ष पर 232 महिला स्वयंसेविकाओ का हुआ सम्मान…..
भिलाई – भिलाई के वार्ड 9 राजीव नगर सुपेला व वार्ड 10 लक्ष्मी नगर सुपेला के महिलाओं के सम्मान में आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष पर 232 महिला स्वयंसेविकाओ मितानिन,महिला आरोग्य समिति के सदस्य,पुलिस मित्र और मितानिन प्रेरक का सम्मान भीम नगर के सांस्कृतिक भवन में किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अली हुसैन सिद्दीकी व कार्यक्रम की अध्यक्षता मितानिन प्रेरक कल्पना खोबरागडे ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा नारी शक्ति को उद्बोधन करते हुए महिलाओं के शिक्षा एवं समृद्धि के संबंध में बहुत सारी बातें बताई गई और उन्हें महिलाओं के अधिकारों से व कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया….
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






