- Home
- Chhattisgarh
- महिला दिवस के अवसर अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा डॉ श्रीमती भूरे को सम्मानित किया गया….
महिला दिवस के अवसर अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा डॉ श्रीमती भूरे को सम्मानित किया गया….
भिलाई – महिला दिवस के अवसर पर आज भिलाई के सेक्टर 1 स्थित तार घर समीप सड़क 10 पर अनुभूति श्री फाउंडेशन का एक नये कार्यालय के उद्घाटन समारोह पर अतिथि के रूप में उपस्थित रही डॉ रश्मि भूरे सहित अन्य अतिथि सिवि श्रीवास्तव, अमरेश मिश्रा, ज्योति प्रकाश सहित संस्था की संरक्षक श्रीलेखा वीरोलकर शामिल रही… इस दौरान फाउंडेशन द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया साथ अतिथियों द्वारा मंच से महिला दिवस पर अपना उद्बोधन दिया…इस दौरान अनुभूति श्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डिम्पल कौर सहित रंजना पटेल, रुबीना सिद्धिकी, विभा मिश्रा, अनीता साहू व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता मौजूद रही…