- Home
- Chhattisgarh
- खुर्सीपार पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक को दी गई बिदाई….
खुर्सीपार पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक को दी गई बिदाई….
खुर्सीपार पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक को दी गई बिदाई….
भिलाई – भिलाई के खुर्सीपार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक चालक बालकरण साहू जोकि आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस अवसर पर बालकरण साहू को खुर्सीपार पुलिस द्वारा फूल माला, साल श्रीफल व बुके देकर सम्मान किया. बालकरण साहू बताते हैं सन 1983 में पुलिस विभाग में चालक के पद पर प्रथम ज्वाइनिंग बस्तर में हुई उसके बाद रेंज दुर्ग में अलग-अलग जगहों पर अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए आज विदाई का दिन भी आ गया. विदाई समारोह में खुर्सीपार थाने के तब इंस्पेक्टर एनु देवांगन, सब इंस्पेक्टर श्री साहू सहित अन्य स्टाफ इस दौरान मौजूद रहे…..