• Chhattisgarh
  • श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान का द्वितीय  चरण शुभारंभ… 15 से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान…

श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान का द्वितीय  चरण शुभारंभ… 15 से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान…

श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान का द्वितीय  चरण
शुभारंभ
15 से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान…

भिलाईनगर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के प्रथम चरण में  1 से 31 जनवरी तक चले अभियान में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखा गया है, दुर्ग जिले में समर्पण निधि की राशि लगभग 1.92 करोड़ रुपए समर्पण नीति के तहत मिला है. लोगों एवं समिति के आग्रह पर 15 से 27 फरवरी तक  द्वितीय  चरण दुर्ग जिला में अभियान के रूप में चलाया जाएगा.
उक्त बातें श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के प्रांत सह अभियान प्रमुख संतोष गोलछा एवं जिला अभियान प्रमुख अनिल गुर्जर ने कहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रांत में आज तिथि तक 31 करोड रुपये  का समर्पण प्राप्त हो चुका है.
दुर्ग जिला में  दुर्ग,  भिलाई, जामुल, भिलाई 3 चरोदा, कुम्हारी तथा धमधा पाटन एवं दुर्ग विकासखंड के लगभग 6 लाख हिंदू जनमानस से राम दूतों द्वारा 1 लाख 44 हजार  घरों में संपर्क किया जा चुका है. इस कार्य के लिए 3400 सौ रामदूत द्वारा 550 टोली बनाकर संपर्क किया जा रहा है.
समिति के श्रीनिवास खेड़िया ने कहा कि निधि समर्पण अभियान समिति के अधिकृत सदस्यों द्वारा अभियान से वंचित हिंदू जनमानस के लिए राम भक्तों के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत कूपन 10 रुपए, 100 रुपए एवं 1000 रुपए तथा रसीद द्वारा निधि समर्पण कर सकते हैं. 27 फरवरी को पूरे देशव्यापी अभियान का अंतिम चरण समाप्त होगा.

ADVERTISEMENT