• Chhattisgarh
  • रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले रक्तवीरों का रेड ड्रॉप फ्रैंड्स क्लब ने किया सम्मान……

रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले रक्तवीरों का रेड ड्रॉप फ्रैंड्स क्लब ने किया सम्मान……

रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले रक्तवीरों का रेड ड्रॉप क्लब ने किया सम्मान…

भिलाई । रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले भिलाई के सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व रक्तवीरों और पत्रकारों का सम्मान रेड ड्रॉप क्लब छत्तीसगढ़ द्वारा 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाकर किया गया। नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में 35 यूनिट ब्लड भी डोनेट किया गया।
क्लब के सूरज साहू और प्रेम साहू ने बताया कि रक्तदान कर समाज में सरोकार का संदेश देने वाले रक्तवीरों का सम्मान किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने रक्तदान का महत्व बताया और लोगों को जागरूक किया।
पूरे छत्तीसगढ़ से सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम दो चरण में किया गया। पहले चरण में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। पहले चरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सीएसपी वीरेंद्र सतपती, शपथ फाउंडेशन के फाउंडर अशोक गुप्ता रहे। वहीं दूसरे चरण के आयोजन में समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह, साहू समाज के प्रदेश सलाहकार रमेश साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष चंद्र भूषण साहू, साहू युवा प्रकोष्ठ के महासचिव प्रेम किशन साहू, युवा संयोजक जितेन्द्र साहू, रवि राजपूत, भोला साहू, मोहित अग्रवाल, लक्ष्मी पति राजू  प्रवीण सोनी हरजिंदर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान…
रेड ड्रॉप क्लब छत्तीसगढ़ के सूरज साहू ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले संस्था में नव दृष्टि फाउंडेशन, गगन फाउंडेशन श्री साईं जन सेवा समिति, ओम साईं रथ यात्रा सेवा समिति, ब्लड इंटीग्रेटेड आर्मी, राजा सेवा समिति, डोनेट थोड़ा सा सुभाष चंद्र बोस रक्त दाता फाउंडेशन, स्वच्छता अभियान सेवा कर्म, उपहार फाउंडेशन, माहेश्वरी ब्लड सेवा छत्तीसगढ़, श्री हनुमान भक्त युवा समिति डोंगरगढ़, छात्र युवा मंच राजनांदगांव, रोटी बैंक, युवा रक्त वीर समूह डोंगरगांव, ब्लड डोनर फाउंडेशन भानूप्रतापपुर, रक्तदान महादान दल्ली-राजहरा, जन हमदर्द धमतरी, युवा शक्ति कांकेर और राज अड़तिया, विकास जायसवाल, फनेंद्र जैन, माधव राव, कोल्ला राजू, जेडी खान, शंकर, चंदू, अवतार, नयन, सोनू, मोहित, आशीष कुमार, आकाश सोलंकी, गुलशन, नागेश यदु समेत अन्य का सम्मान किया गया।

ADVERTISEMENT