• Chhattisgarh
  • दूर्ग पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया….

दूर्ग पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया….

 

दुर्ग –आज जिला पुलिस दुर्ग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत महिला एवं पुरुष वर्ग दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग पुलिस की ओर से दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को आमंत्रित किया था जिसमेंं बड़ी संख्याा में धावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं  , दुर्ग पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता के तहत इस दौड़ का आयोजन किया गया  यह दौड़ 5 किलोमीटर यातायात कार्यालय से प्रारंभ होकर कार्यालय आकर समाप्त हुआ. दुर्ग पुलिस की तरफ से दौड़ में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा पुरस्कार 17 तारीख को सड़क सुरक्षा माह के समापन पर वितरण किया जाएगा….दूर्ग पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के लिए शानदार व सफल दौड़ आयोजन किया गया। उपस्थित जनसमूह को ट्राफिक नियम का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव ,कलेक्टर श्री भूरे ,एसपी प्रशांत ठाकुर ,एडिशनल एसपी रोहित झा  ,यातायात के डीएसपी गुरजीत सिंह ,पुर्व सीएसपी विरेन्द्र सतपथी , एवं शहर के गणमान्य नागरिक व धावकों के साथ स्केटिंग के बच्चों ने भाग लिया।

ADVERTISEMENT