• Chhattisgarh
  • कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग निगम में लगाये गए शिविर में 80 लोगों की हुई जाँच…..

कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग निगम में लगाये गए शिविर में 80 लोगों की हुई जाँच…..

कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग निगम में लगाये गए शिविर में 80 लोगों की हुई जाँच…..

दुर्ग – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग निगम के वार्डों में कुष्ठ की जाँच के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में 80 लोगों की जाँच की गई। इस दौरान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने किया। इस मौके पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका जैन भी मौजूद हैं। आधुनिक चिकित्सा प्रणाली ने काफी तरक्की कर ली है और सभी प्रकार के रोगों का इलाज हो रहा है। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने भी शिविर में कुष्ठ रोग से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का उद्देश्य कुष्ठ रोग की पहचान कर इसका त्वरित इलाज कराना है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप का आयोजन डीएलओ डॉ. अनिल शुक्ला के नेतृत्व में मेरा शहर कुष्ठ मुक्त शहर के नाम से हो रहा है। आज हुए कार्यक्रम में जीवन दीप समिति के सदस्य श्री दिलीप ठाकुर सहित अन्य अतिथि भी मौजूद थे। सभी 80 नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच जिला अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका जैन ने की।

ADVERTISEMENT