- Home
- Chhattisgarh
- डॉग शो का आयोजन, अथिति के रूप में दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए शामिल…..
डॉग शो का आयोजन, अथिति के रूप में दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए शामिल…..
भिलाई – छत्तीसगढ़ डॉग लवर एसोसिएशन द्वारा आज भिलाई के सेक्टर सात स्कूल ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में अलग अलग प्रजाति के डॉग देखने को मिले. एसोसिएशन के तरफ से पिछले कई वर्षो से इस शो का आयोजन किया जा रहा हैं. इस वर्ष इस शो में अतिथि के रूप में शामिल हुई दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा के आलावा एसोसिएशन के पदाधिकारी.इस डॉग शो को देखने पहुंचे सैकड़ो की संख्या में आस पास के लोग समिति के द्वारा अलग अलग स्टाल की भी व्यवस्था की गई थी.
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






